चंदौसी: थानाबनिया ठेर क्षेत्र के अंतर्गत गांव थ्रेरेसा जयसिंह में पशुओं में खुर पका का प्रकोप जारी है जहां कहीं मवेशी रोगग्रस्त होने से बीमार पड़ रहे हैं जिसको लेकर मवेशी पालक ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर पशु स्वास्थ्य विभाग से संबंधित शिकायत की है मंगलवार दोपहर 3:00 के करीब टेरेसा जय सिंह निवासी पशुपालक के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज कराई है