साबला पद्म प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में पंचामृत अभिषेक के साथ शुरू हुआ पर्यूषण महापर्व साबला, 29 अगस्त। साबला स्थित श्री पद्म प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में पर्यूषण महापर्व का आगाज़ पहले दिन 'उत्तम क्षमा धर्म' के साथ हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अभिषेक किए। श्री मूलनायक पद्म प्रभु भगवान का पंचामृत अभिषेक और शांतिधारा करने का सौभाग्य सर्राफ संदीप कुमार