राजगढ तहसील क्षेत्र में फिर से बरसात का दौर रुक-रुक कर जारी है, जिसके कारण अब किसानों की चिंता बढ़ती हुई नजर आने लगी है। तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में सुबह-सुबह बारिश के चलते खेतो में कटाई की गई फसले पानी में तैर कर खराब होना शुरू होने लगी हैं। गांव ददरेवा, मानपुरा, बैरासर व लंबोर आदि गांवों में लगातार हो रही बारिश से किसानों की चिंता बढऩी शुरू हो गई है।