गुरुआ प्रखंड का कौड़िया गांव बदहाली और उपेक्षा की जिंदा तस्वीर बना हुआ है। गांव की समस्याएं इतनी भयावह हैं कि लोग अब सीधे चेतावनी दे रहे हैं “रोड नहीं तो वोट नहीं!” रविवार की सुबह 11:00 बजे पब्लिक एप की टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों की समस्याओं की जमीनी हकीकत देखी। टीम के सामने ही गांव की दुर्दशा साफ नजर आई – टूटी सड़कें, गंदगी और लापरवाही की इंतहा।