पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में मंगलवार की शाम एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें 50 वर्षीय जगरनाथ साव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।मृतक जगरनाथ साव, स्वर्गीय नन्हक साव के पुत्र थे। परिजनों के अनुसार, मंगलवार की शाम वे अपने ठेले पर सामान लेकर लेस्लीगंज बाजार जा रहे थे।