रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव डाबीखोरा से 3दिन से गुमशुदा बुजुर्ग महिला की लाश काचला गांव के तालाब मे गुरुवार दोपहर मिली,नाले के अंदर बहती हुई लाश पेड़ से अटक गई,ग्रामीणो द्वारा देखने पर रावटी पुलिस को जानकारी दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बना शव कब्जे मे लिया और रतलाम मेडिकल कॉलेज भिजवाया,जानकारी अनुसार बुजुर्ग महिला की मानसिक स्थिति खराब थी।