बंदेया थाना क्षेत्र के सुग्गी गांव में एक युवक का आहर में डूबने से मौत हो गई। घटना के संबंध ग्रामीणों ने बताया कि सुग्गी गांव निवासी लाल मोहन यादव का 35 वर्षीय पुत्र विकास कुमार गांव से दक्षिण आहर पर शौच करने गया था।शौच के क्रम युवक का पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया। जिसके कारण डूबकर युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते परिजनों में कोहराम मच गया