नगर परिषद रामपुर द्वारा शहरी विकास विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार स्वच्छता ही सेवा भाग 2 कार्यक्रम के तहत आज गुरुवार करीब 11:30 बजे श्रमदान शिविर का आयोजन किया गया। रामपुर नगर परिषद के सभी 9 वार्ड में विभिन्न टीमों द्वारा सफाई की गई। इस आयोजन में आम नागरिकों के अलावा सहायक अभियंता, सफाई कर्मचारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित करीब 500 लोगों शामिल रहे।