रांची - मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पिपरा कला आईटीआई कॉलेज के समीप शुक्रवार 8:15 बजे चढ़ाई पर खड़ी टैंपू के ढल जाने से टैंपू बस की चपेट में आ गया , जिसमें एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गये, घायलों को नव जीवन अस्पताल तुंबागडा में भर्ती कराया गया है । घटना के बाद अफर तफरी का माहौल रहा, दुर्घटना के कारण आधा घंटा तक रोड़ जाम रहा। बस मेदिनीनगर से रांची जा रही थी।