बलरामपुर पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी चाइनीज लोन ऐप और ऑनलाइन गेमिंग के जरिए ठगी करते थे। वे ठगी की रकम को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर विदेश भेजते थे। एसपी विकास कुमार के मुताबिक, साइबर क्राइम थाना प्रभारी आर.पी. यादव की टीम ने यह कार्रवाई करते हुए 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।