देवगढ़ में मंदिर और दरगाह जाने वाले रास्तों को बंद करने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए मिनी सचिवालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन में रास्ता रोकने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए इसे आस्था पर चोट पहुंचाने वाला कदम बताया है और रास्ता खुलवाने की मांग की है। इन रास्तों पर रास्तों पर निजी संपत्ति का बोर्ड लगाकर लिख दिया है।