परकोटा वार्ड के रहने वाले अतीक खां अपने परिवार के सदस्यों व मोहल्ले के लोगो के साथ गुरुवार दोपहर 2:00 बजे एसपी ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने अपने ही भाई की शिकायत की है। अतीक खां ने बताया कि मेरे भाई शरीफ उर्फ़ सप्पू खां उम्र 40 दो ढाई माह से वह मानसिक रूप से बीमार जिससे वह पूरे परिवार को परेशान करे हैं। राह चलते लोगों को भी मारते हैं उनका सामान छीन लेते हैं।