शनिवार शाम करीब पांच बजे कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव गोगवान में सीओ श्याम सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने कहा कि सभी लोग युवाओं को नशे की लत से दूर रखने में सहयोग करें, क्योंकि नशे के कारण युवा अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति नशीले पदार्थ बेचता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।