एसटीएफ की मेरठ फील्ड यूनिट ने 12 साल पहले मेडिकल कॉलेज से फरार हुए 50 हजार के इनामी इरफान को मु्ंबई से गिरफ्तार कर लिया है। इरफान निकाह रचाकर महाराष्ट्र के जनपद नांदेड़ स्थित बाजेगांव में अपने परिवार के साथ छिपा हुआ था। एसटीएफ ने ट्रांजिट रिमांड प्राप्त की और इरफान को मेरठ लेकर आ गई।