एक युवक को नशेड़ी को बीड़ी ना देना महंगा पड़ गया सनकी नशेड़ी ने युवक पर ब्लड से हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार यादव कॉलोनी निवासी भोला पुत्र जीवन वाल्मीकि उम्र 22 वर्ष शुक्रवार रात 9:30 बजे मंदसौर मिल के पास किसी काम से आया था इसी दौरान मंदसौर निवासी प्रिंस अहिरवार भोला से बीड़ी मांग रहा था।