चरौवा बलिदान दिवस पर चरौवा गांव में सोमवार को बलिदान दिवस का भव्य आयोजन किया गया। जहां शहीद स्मारक पर क्षेत्रीय लोगों ने शहीदों को नमन पर पुष्पांजलि अर्पित किया और शहीद मकतुलिया मालिन, मंगला सिंह, खरबियार, शिवशंकर सिंह और टंगुनिया के अतवारू राजभर समेत आठ कर सपूतों की वीरगाथा को याद किया। बलिदान दिवस पर सीयर बीडीओ फैसल आलम ने भी शहीदों को नमन किया।