बाबा रामदेव मेले की तैयारियों को लेकर नगर पालिका सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में पार्षदों और आमजन ने बिजली, पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की। हालांकि मुख्य मुद्दा परंपरागत बाबा रामदेव मेला और निजी मेले का रहा। पार्षदों ने आरोप लगाया कि प्रशासन निजी मेले को देर रात तक चलाने की अनुमति देता है, जबकि परंपरागत मेले को समय से पहले ही बंद करा देते हैं।