पिछले तीन दिनों से BBMB प्रशासन द्वारा पौंग डैम से छोड़े जा रहे पानी की क्षमता लगातार बढ़ाई जा रही है. इसी बिषय पर शुक्रवार को SDM कार्यलय इंदोरा द्वारा निकाले गए आदेश के माध्यम से शाम 7 बजे मिली जानकारी अनुसार ज्यादा क्षमता में छोड़े जा रहे पानी की स्थिति को देखते हुए इंदोरा के मंड क्षेत्र कई की 17 पंचायतों के शिक्षण संस्थान 23 अगस्त को बंद रहेंगे.