अलीगढ।श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज समिति द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन धीरज पैलेस मे किया गया। समिति अध्यक्ष गेहराज सिंह ने बताया कि विराट मेला देव छठ 2025 का भव्य समापन 7 सितंबर को रात्रि 10 बजे हुआ। पूरे मेले में सभी कार्यक्रम भव्य रूप से हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुए।सभी आयोजको, प्रयोजकों को सम्मानित किया गया।