परासिया में पर्यूषण पर्व के समापन पर रविवार को बारह बजे जैन समाज ने मां जिनवाणी की पालकी के साथ शोभायात्रा निकाली। इस शोभायात्रा में मां जिनवाणी की पालकी कंधे पर लिए लोग चल रहे थे। शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत और पालकी का पूजन किया गया। दो बजे शोभायात्रा का समापन जैन मंदिर में किया गया।वार्ड बारह के जैन मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ हुई। जगह जगह स्वागत हुआ।