पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव तकिया दिनारपुर में रास्ते के विवाद को लेकर दलित महिला के साथ मारपीट और जाति सूचक गालियां देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे पीड़िता और उसके परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। मामले में पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी से शिकायत की है।