पीथमपुर आबकारी विभाग की बड़ी दबिश बरदारी के पास 430 पेटी अवैध बियर से भरा आईसर वाहन पकड़ा गया।गुरुवार दोपहर करीब 3:00 बजे आबकारी विभाग ने पीथमपुर के बरदारी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। विभाग ने एक आईसर वाहन को पकड़ा, जिसमें छुपाकर रखी गई 430 पेटियां अवैध बियर बरामद की गईं।