छतरपुर के खजुराहो थाना क्षेत्र के पायल वाटिका तिराहे पर देर रात एक सब्जी-पराठा हाथ ठेले (ढाबे) पर चार लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। दुकान मालिक के मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की और ठेले पर रखे सामान और CCTV कैमरे तोड़ दिए। घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 12:30 बजे की है।