सोमवार को शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार थाना बिलासपुर पुलिस ने 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दो अलग-अलग जगहों से दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया। एक व्यक्ति के पास से 30 लीटर शराब मिली, जबकि दूसरे के पास से 20 लीटर शराब बरामद हुई। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।