भंवरगढ़ लिंक रोड पर तेज बहाव में बही कार, 200 मीटर दूर वेस्ट वियर पर फंसी, ड्राइवर को सुरक्षित निकाला भंवरगढ़। भारी बरसात के बाद तालाब के वेस्ट वियर से तेज पानी का बहाव आने पर भंवरगढ़ लिंक रोड पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कस्बे के पास स्थित बांड़्या खाल के समीप गुरुवार को एक अर्टिका कार अचानक बहाव की चपेट में आ गई