बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के पहलाम गांव के वार्ड नं 12 में जमीनी विवाद में मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पिड़ित चिनो चौधरी की पत्नी आशा देवी ने बनमा ईटहरी थाना को लिखित आवदेन देकर कहा गुरुवार की सुबह विपक्षी ने मेरी जमीन डाब कर अपना घर बना रहा था। घर बनाने से मना करने पर लाठी डंडे से एक जुट होकर मारपीट करने लगा।