जैदपुर थाना क्षेत्र के टिकरा उस्मा गांव में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद ने सोमवार रात करीब 9 बजे हिंसक रूप ले लिया। ससुराल पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर दामाद समेत तीन लोगों पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में ओसामा, मोहम्मद माज और अफ्फान नसीम गंभीर रूप से घायल हो गए। दो लोगों के सिर पर गंभीर चोटे आईं हैं।