नगर परिषद अरवल के सभागार में गुरुवार दोपहर 1बजे अध्यक्ष साधना कुमारी की अध्यक्षता में नगरपालिका बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर के विकास कार्यों, स्वच्छता अभियान, सड़क, नाली और प्रकाश की व्यवस्था सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद जनता की सुविधा के लिए निरंतर प्रयासरत है और सभी योजनाओं को समय पर पूरा किया जाएगा।