नारी में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में धारदार हथियारों से संघर्ष हुआ, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में हुआ और पुलिस ने मेडिकल करवाया। अमरदीप व युवराज पक्षों ने एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगाया। एएसपी संजीव भाटिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों ओर से क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।