सरायमीर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पवई लाडपुर के मकान में एक महिला व एक व्यक्ति दरवाजा के पीछे एक स्टील के डब्बे में पुड़िया लेकर बैठे हैं दरवाजा खटखटाना पर एक व्यक्ति दीवार बांधकर भाग गया तो महिला प्रमिला यादव पत्नी श्रवण यादव निवासी पवई लाडपुर थाना सरायमीर के कब्जे से 153 पुड़िया 7.65 ग्राम हीरोइन वह 1,35,820 रुपए नगद बरामद के साथ गिरफ्तार किया