जनता दर्शन में पू0 सांसद ने लोगों की जन समस्या सुनी और उन्हें शासन तक पहुचाने के साथ ही,समस्या का निराकरण करने का लोगो को अस्वासन दिया और जनसमस्याओं को संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द निराकरण के लिए बोला है।जि0पं0 सदस्य प्रतिनिधि अरुण सिंह बघेल ने मुलाकात की, और अपने क्षेत्र की जनसमस्या से उन्हें अवगत करवाया,यह कार्यकम मंगलवार सुबह10 से लगाकर2 बजे तक चला।