बेहड़ाढाणा में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार 9 अक्टूबर दिन बुधवार भीमपुर ब्लॉक के बेहड़ाढाणा गांव के पास युवक भैंस चराने के लिए गांव के पास ही गया हुआ था पता चला कि गांव में भैंस वापस आ गई और युवक नहीं पहुंचा।बुधवार शाम करीब छः बजे के आसपास भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई।