थाना कपूरपुर प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि थाना कपूरपुर पुलिस ने दो माह पूर्व ग्राम सालेपुर कोटला में दो पक्षों में हुए झगड़े के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को सालपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी ग्राम सालेपुर कोटला निवासी आसिफ उर्फ आलिफ पुत्र अब्दुल हसन है।