भारत का इतिहास रहा है कि सभी त्योहारों को एक साथ मिलजुल कर मनाते हैं।यही हमारा सबसे बड़ा भाईचारा होता है।समालखा हलके के विधायक धर्म सिंह छोकर ने कहा कि सभी त्योहारों को मिलकर मानना चाहिए।हिंदू,मुस्लिम,सिख,इसाई आपस में हम सब भाई-भाई यह बात कहने की नहीं है।यह पूरे विश्व में प्रख्यात है कि हम एक दूसरे के हर त्यौहार में हिस्सा लेते हैं और खुशियां मनाते हैं।