फरीदाबाद के सेक्टर-37 में 32 वर्षीय चाय विक्रेता दीपक का शव ख़डी बस में मिला. बाबा खाटू श्याम ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटड कम्पनी की बस का नंबर up -51 T5892 है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेजा गया, चाकू मारकर की गई हत्या, केस दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस, अभी तक हत्या आरोपियों का कोई पता नहीं लगा है