शुक्रवार शाम 7:00 उतावली नदी पर ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर विशेष नमाज अदा हुई उतावली नदी पर मगरिब की विशेष नमाज अदा की गई। करीब 600 साल से मिलादुन्नबी के दिन ही हज़रत शाह भिकारी की दरगाह के उर्स के मोके पर बुरहानपुर में मगरिब की नमाज उतावली नदी पर होती हैं ये नमाज शाही इम्माम इकराम उल्लाह बुखारी साहब की ओर से नमाज अदा कराई गई।