जालौन तहसील के जालौन कोतवाली के अंतर्गत जालौन बंगरा मुख्यमार्ग कर सुढार गांव के पास दो मोटरसाइकिलों में आमने सामने भिडंत हुई है, जिसमे दोनों मोटरसाइकिल चालक सड़क पर गिर गए,दोनों बुरी तरह घायल हो गए,दोनों को राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस में बिठाया और जालौन अस्पताल में भर्ती कराया गया,डॉक्टरों ने एक को उच्च संस्थान रेफर कर दिया,घटना गुरुवार रात्रि 8 बजे की है।