पंचायत सभा क्षक पन्ना में माटी के गणेश बनाने का दिया प्रशिक्षण === जनअभियान परिषद पन्ना द्वारा आज शनिबार शाम 4 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में माटी गणेश-सिद्ध गणेश अभियान के तहत प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य, बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू विद्यार्थियों के साथ प्रशिक्षण सह बैठक आयोजित की गई।