भभुआ पटेल कॉलेज कंचन नगर के पास नीम का विशाल पेड़ स्कॉर्पियो पर गिर गया। जहां बाल बाल स्कॉर्पियो के अंदर बैठे शिक्षक बच गए। यह घटना शुक्रवार की शाम 6 बजे की बताई गई। शिक्षक दीपक कुमार सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक डुमरकोन स्कूल से बच्चों को पढ़कर भभुआ स्कॉर्पियो के अंदर लगभग 10 शिक्षक बैठकर आ रहे थे। जहां स्कॉर्पियो कंचन नगर के पास गुजरी पेड़ अचानक उसपर गिर गया।