मेवात के उलेमा साबिर कासमी ने बताया कि जम्मू के जिला रियासी में पहाड़ गिरने से करीब डेढ़ सौ घर खत्म हो गए हैं। जिनके पास खाने-पीने का कोई सामान नहीं है। मेवात के लोगों को जैसे इसके बारे में पता चला तो नुह जिला के गांव सिकरावा की युवा टीम ने तीन गाड़ी सामान भरकर वहां पर पहुंचा दिया है।