मेवदा बांध के निकट नर्सरी में मानव कंकाल मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस पहुंची मौके पर ।कपासन थाना क्षेत्र के गांव मेवदा की सरहद में स्थित मेवदा बांध के अंतिम छोर पर रायपुरिया गांव की तरफ नर्सरी में शनिवार दोपहर 12 बजे मानव कंकाल मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। थानाधिकारी रतन सिंह ने शनिवार दोपहर बाद 2 बजे दी जानकारी ।