शहर के धुर्व वाटिका समारोह स्थल में श्री किराना सिमित के तत्वावधान में शहर के प्रमुख खाद्य कारोबारियों और फूड विभाग के अधिकारियों के मध्य के मीटिंग का आयोजन किया गया, इसमें सर्वप्रथम अस्सिटेंट फूड कमिश्नर राजेश द्विवेदी और साथ में आये अधिकारियो का स्वागत किया गया मंगलवार दोपहर 2:00 तक चला कार्यक्रम।