कस्बे में गणेश चतुर्थी के अवसर पर जगह-जगह गणेश प्रतिमाओं की स्थापना धूमधाम से की गई। बस स्टैंड से भक्तों ने बैंड-बाजों और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ शोभायात्रा निकाली। नाचते-गाते भक्त गणेश प्रतिमाओं को लेकर पंडालों तक पहुंचे। तथा मंत्रोच्चार के बीच विघ्न विनाशक भगवान गणेश की प्रतिमाओ की स्थापना की गई।