थाना भट्टू कलां पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध हथियार सप्लायर सुरेंद्र कुमार को काबू कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी राधेश्याम ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 08.सितम्बर को पुलिस पार्टी नियमित गश्त पर थी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों पर शक होने पर उसे चेक किया गया।