कामडारा पुलिस ने आज गुरुवार को बताया कि कामडारा थाना क्षेत्र के एक युवती ने थाने मे आवेदन देकर बताया कि बसिया कोनबीर का एक युवक नंद किशोर राम विगत 2022 से शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरीक संबंध बना रहा था।जो अब शादी करने से इंकार कर रहा है।वहीं युवती के द्वारा मामला दर्ज कराये जाने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दी गई।