खबर बगहा से है जहां मधुबनी प्रखंड अंतर्गत सिसई पंचायत का नरहवा गांव गंडक नदी के कटाव की चपेट में पूरी तरह तबाह हो चुका है। गंडक नदी के निम्न जलस्तर के बाद भी कटाव की गति तेज है। नदी से जारी कटाव ने अब तक 100 से ज्यादा घरों को अपने आगोश में ले लिया है. कभी बच्चों की किलकारियों और रौनक से भरा यह गांव अब खंडहर में तब्दील हो गया है.शनिवार दोपहर दो बजे करीब दी गई