मिल एरिया थानाक्षेत्र के,सारस चौराहे पर शुक्रवार को, ट्रैफिक विभाग में चौराहा पर तैनात दरोगा,राम सजीवन के साथ,धीरेंद्र सिंह नाम के दबंग व्यक्ति ने मारपीट की है। जिसको लेकर मारपीट की घटना का,वीडियो वायरल हुआ है।दरोगा ने थाने में तहरीर देकर मारपीट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।दबंग की मारपीट से,दरोगा को काफी चोटे आई है।पुलिस जांच में जुटी।