सोमवार को पतलीकूहल में सातवां राष्ट्रीय पोषण अभियान शुरू किया गया। जिसकी शुरुआत पतलीकूहल फिश फार्म से लेकर पतलीकूहल चौक होते हुए नग्गर पुल तक जागरूकता रैली निकाली गई। सीडीपीओ ने बाकायदा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जिसमें 'सही पोषण करेगा देश रोशन जैसे नारे भी लगाए गए। बालविकास परियोजना अधिकारी धनीराम ने कह कि सीडीपीओ नग्गर-कटराईं के मुख्यालय से पोषण सप्ताह की शुरुआत की गई। जिसमें ब्लॉक की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई।