उतरौला(बलरामपुर) मानस परिवार सेवा समिति के तथावधान में आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का हुआ आयोजन उतरौला मे श्री अयोध्या धाम से पधारे संत सर्वेश जी महाराज ने मधुर वाणी से श्री राम कथा का वर्णन किया तथा पहले भक्तो की कथा सुनाई और कहा कि बिना भक्ति के जीवन अधूरा है भक्ति अनिवार्य है संत की सेवा करना भगवान की कथा सुनना गुरु की सेवा करना जीवन को सरल