मांझी ताजपुर मुख्य सड़क पर डुमरी गांव के समीप 4 सितंबर को हुए सड़क हादसे में घायल 15 वर्षीय राजेंद्र कुमार की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक डुमरी निवासी टुनटुन सिंह का पुत्र नवीं क्लास का छात्र था। गुरुवार की शाम करीब 6:00 बजे शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और देखने वालों की भी जुट गई।